मध्य प्रदेश के गुना में सहरिया आदिवासी महिला रामप्यारी बाई को एक ज़मीन विवाद में जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. आरोप है कि दबंगों ने महिला पर डीज़ल डाल कर आग लगा दी. दावा किया जा रहा है कि आग लगाने के दौरान अभियुक्तों ने महिला का वीडियो भी बनाया, जो पिछले दो दिनों से वायरल है.

लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी महिला को ज़िला अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे भोपाल लाया जा रहा है. अभी महिला कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं है. मामला शनिवार का बमोरी के धनोरिया गाँव का है. रामप्यारी बाई उनके पति अर्जुन सहरिया को खेत में जली हुई अवस्था में मिली थीं.