केरल की पूकोडे पहाडि़यों पर बनाया गया पहला आदिवासी हैरिटेज गांव एन उरु आज जनता के लिए खोल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि केरल सरकार द्वारा इस गांव का निर्माण 3 करोड़ की लागत से करीब 25 एकड़ में किया गया है। यह हैरिटेज गांव आदिवासी ज्ञान, संस्कृति, शिल्प और जीवन-शैली को सहेजने के उद्देश्य से बनाया गया है। आदिवासी चिंतकों ने हैरिटेज विलेज बनाये जाने की सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं।