जी हाँ, तंजानिया के रुआहा नेशनल पार्क में अब स्थानीय आदिवासियों की मदद से शेरों को बचाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रुआहा नेशनल पार्क पिछले कई वर्षों से शेरों और इंसानों के आपसी संघर्ष की समस्या से जूझ रहा था। अब आदिवासियों की मदद से इस समस्या का समाधान हो गया है।