तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के जवाडु हिल्स के पास अथियुर रिजर्व फोरेस्ट में स्थित आदिवासी गॉंव वेल्लाकल मलई को करुमलई से जोड़ने हेतु सड़क बनाने के लिए प्रशासन का सर्वे हो गया है। वन अधिकार अधिनियम के तहत जंगल में किसी भी तरह की परियोजना हेतु जमीन लेने के लिए वन अधिकारी की अनुमति लेने की जरूरत होती है और जिला प्रशासन ने इस हेतु अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इसी गांव वेल्लाकल मलई का एक वीडियो वायरल हुआ था जब पिछले वर्ष 1 आदिवासी महिला को बीमार होने पर सड़क न होने की वजह से अस्पताल तक उठाकर ले जाना पड़ा था।